यूपी चुनाव से पहले अभी तक की सबसे धमाकेदार तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. इस तस्वीर में पीएम मोदी का हाथ सीएम योगी के कंधे पर है. ये तस्वीर यूपी की राजनीति में धमाकेदार इसलिए है क्योंकि इस तस्वीर में दिख रहे हाव भाव विरोधियों को करारा जवाब हैं. इस तस्वीर के जरिए ये संदेश देने की कोशिश है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी का समर्थन और मार्गदर्शन दोनों हासिल है. तो जो लोग दोनों नेताओं की बीच मनमुटाव की अटकलें लगा रहे थे, वो अब ये तस्वीर और इसके मायने समझकर चुप हैं. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath was in a lyrical mood on Sunday as he shared photos of himself strolling alongside Prime Minister Narendra Modi. Taking to Twitter, Yogi Adityanath posted a brief verse on the creation of a New India along with the pictures of PM Modi. In this episode of Khabardar, we will analyse the political means of this picture.