भारत के पराक्रम ने आज फिर पाकिस्तान के आतंक को ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान के बड़े टेरर प्लान का कश्मीर में एनकाउंटर हुआ. जैश के आतंकियों ने बॉर्डर क्रॉस करके कश्मीर में ट्रक वाला टेरर प्लान बनाया था. लेकिन देश की रक्षा में चट्टान की तरह खड़े भारत के जवान भी तैयार थे. कश्मीर में हमला करने जा रहे आतंकियों को जम्मू के पास नगरोटा में ही ट्रैक कर लिया गया. और फिर 3 घंटे का ऐसा एनकाउंटर हुआ, कि आतंकियों के मंसूबे उसी ट्रक में जलकर खाक हो गए. ये आतंक के खिलाफ एक बड़ी जीत है, क्योंकि आतंकियों की साज़िश भी बहुत बड़ी थी. खबरदार में देखिए नगरोटा एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी.