मणिपुर में उग्रवादियों के कायराना हमले में असम राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गये हैं. जिसमें 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी भी शामिल हैं. इस हमले में कर्नल त्रिपाठी की पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई है. ये हमला म्यांमार बॉर्डर के पास हुआ है. जिसमें उग्रवादियों ने घात लगाकर असम राइफल्स के काफिले पर IED ब्लास्ट किया. उग्रवादी हमले में असम राइफल्स के कर्नल विप्लव त्रिपाठी अपने चार साथियों के साथ शहीद हुए हैं. अब उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने परिवार के बीच बैठे हैं और गाना गा रहे हैं.
The Commanding Officer of an Assam Rifles unit, along with his wife, son and four other jawans were killed in a militant attack in the Singhat sub-division of Manipur's Churachandpur district. The deceased jawans have been identified as Suman Swargiary, Khatnei Konyak, RP Meena and Shyamal Das.