खबरदार में आज हम हरियाणा में सरकार बनाने के लिए चल रही बीजेपी की सियासत का विश्लेषण करेंगे. सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और जेजेपी की डील हो गई है. इस डील की सियासी शर्तें क्या हो सकती हैं ये आपको बताएंगे. वैसे आज एक सवाल दिन भर ट्रेंड करता रहा कि क्या अपनी ही कंपनी की महिला कर्मचारी को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी विधायक गोपाल कांडा से हाथ मिलाकर बीजेपी सरकार बनाएगी? और कांडा को 'किंगमेकर' बनाने वाली राजनीति कहां तक जायज़ है? इसके साथ ही हम महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहे गृहयुद्ध का भी विश्लेषण करेंगे.