ख़बरदार में सबसे पहले कश्मीर के लिए पीएम मोदी के नए नारे के बारे में बताएंगे और ये दिखाएंगे कि पाकिस्तान और उसके आतंक की काली नज़र पड़ने से पहले का कश्मीर कैसे वाकई स्वर्ग से भी सुंदर था. आज पीएम ने कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाने का संकल्प लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती से कश्मीर के लिए जो नया नारा दिया है. उसमें कश्मीर के लिए वो सपना है. जिसे पूरा होते हुए हर भारतीय देखना चाहता है. आज पीएम ने क्या नारा दिया, वह सबसे पहले आपको दिखा देते हैं.