17 मई के बाद क्या होगा? कोरोना के साथ हम जीना सीखें या कुछ और दिन लॉकडाउन में रहें? इस सवाल पर इस वक्त सबसे बड़ा मंथन चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की मैराथन बैठक हुई. लॉकडाउन में मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की ये 5वीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है और दोपहर 3 बजे से बैठक शुरू हुई. बैठक लंबी चली क्योंकि आज सभी मुख्यमंत्रियों को बैठक में अपनी बात रखनी थी. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, बंगाल और असम लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीटिंग में कहा कि लॉकडाउन के बिना आगे बढ़ना मुश्किल है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी कहा कि 2 हफ्ते लॉकडाउन और बढ़े, वो अंतरराज्यीय आवाजाही के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं. देखिए खबरदार में पूरी रिपोर्ट.