देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं सियासी दलों में आपसी खींचतान और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. आजतक के शो दंगल में ऐसा ही कुछ हुआ जब राजधानी दिल्ली में कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों को लेकर आमने-सामने हो गए. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बीच बहस हो गई. दोनों ने एक दूसरे को ही मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया.