हिंदुस्तान के सबसे बड़े प्रदेश में चुनावी झगड़ा बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. सत्ताधारी समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई ऐसी छिड़ी कि बेटे ने पिता का ही तख्तापलट कर दिया. हिंदुस्तान के लोकतांत्रिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ. अब बाप-बेटे दोनों ताल ठोंककर पार्टी और इसके चुनाव चिह्न साइकिल पर अपना-अपना हक जता रहे हैं.