अखिलेश यादव और नरेंद्र मोदी की वन टू वन फाइट रविवार को एक कदम और आगे बढ़ी. अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के एक-एक हमले का जवाब दिया. अखिलेश के जवाब से ये साफ हो जाता है कि यूपी में चुनावी जंग कितनी जबरदस्त है.अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पूरे यूपी में घूम-घमूकर लैपटॉप बंटवारे में मजहबी भेदभाव का आरोप लगा रही है. अखिलेश ने एक बार फिर गवर्नेंस के मुद्दे पर मोदी को चुनौती दी. सीएम अखिलेश ने पीएम मोदी के बड़े आरोपों के जवाब दिए. कभी चुटकी में तो कभी तंज में.