चीन और पाकिस्तान के लिए पीओके को खाली करने का इंटरनेशनल अल्टीमेटम आ चुका है. पहली बार अमेरिका ने हिम्मत दिखा कर वो बात कही है जो भारत वर्षों से कह रहा है कि पीओके हमारा हिस्सा है. इसे पाकिस्तान को खाली करना पड़ेगा और चीन को यहां से अपना कोई प्रोजेक्ट नहीं बनाना चाहिए. चीन अपने काशगर शहर से पाकिस्तान के ग्वादर तक 2 हज़ार किलोमीटर की सड़क बना रहा है.