आरुषि-हेमराज हत्याकांड नौ साल बाद एक बार फिर देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री बन गया है. क्योंकि आरुषि-हेमराज हत्याकांड के दोष में उम्रकैद की सजा काट रहे आरुषि के मम्मी-पापा यानी नुपुर और राजेश तलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. सीबीआई कोर्ट ने साल 2013 में जिन सबूतों के आधार पर तलवार दंपति को आरुषि-हेमराज मर्डर केस में दोषी माना था उन्हीं परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपति को बेनेफिट ऑफ डाउट यानी संदेह का लाभ देते हुए जेल से बरी करने का फैसला सुनाया है.