scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: बिहार में 52 लाख वोटर हटेंगे, SIR से असल में किसके वोट कटेंगे?

खबरदार: बिहार में 52 लाख वोटर हटेंगे, SIR से असल में किसके वोट कटेंगे?

आज तक के शो खबरदार में बिहार चुनाव और देशभर में फैले धर्मांतरण रैकेट पर चर्चा हुई. बिहार में चुनाव आयोग ने 52 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटाए हैं, जिनमें मृत, बिहार छोड़कर जा चुके और दो जगह नामांकित वोटर शामिल हैं. तेजस्वी यादव ने इस पर सवाल उठाते हुए चुनाव बहिष्कार की बात कही है.

Advertisement
Advertisement