खबरदार में आज सबसे पहले हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल तीर्थयात्रा का आंखों देखा विश्लेषण करेंगे. हम इसे तीर्थयात्रा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पीएम मोदी ने अपनी इस दो दिवसीय नेपाल यात्रा का शुभारंभ माता सीता के मायके जनकपुर से किया है. और खुद पीएम मोदी ने जनकपुर पहुंचकर कहा है कि वो नेपाल भारत के प्रधान तीर्थयात्री बनकर पधारे हैं.