पिछले साल जुलाई और अगस्त के महीने में जब अफगानिस्तान को तालिबान के हाथों में सौंपकर अमेरिकी फौज और अशरफ गनी भाग गये थे. तब आजतक इकलौता चैनल था जो अफगानिस्तान के पल-पल बिगड़ते हालात की ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहा था और अब 8 महीने बाद आजतक फिर से दुनिया का पहला न्यूज चैनल बना है. जो तालिबान राज में अफगानिस्तान के हालात का जायजा लेने के लिए काबुल पहुंचा है. आजतक संवाददाता अशरफ वानी 8 महीने पहले भी अफगानिस्तान में मौजूद थे और अब एक बार फिर अफगानिस्तान जाकर उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता का ग्राउंड रियलिटी चेक किया है. देखें खबरदार.
In the months of July and August last year, Afghanistan was handed over to the Taliban. Aaj Tak correspondent Ashraf Wani reached Afghanistan and did a ground reality check of Talibani power in Afghanistan. Watch Khabardar.