गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ. बीजेपी नेताओं की गाड़ियों पर पथराव किया गया. बीजेपी ने इसे ममता सरकार द्वारा प्रायोजित हमला बताया, जिसके जवाब में ममता बनर्जी भी बीजेपी पर आक्रामक हो गईं. यानी बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रही जंग और तेज हो गई, जिसमें आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की भी एंट्री हो गई. राज्यपाल धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जेपी नड्डा की गाड़ी पर हुए हमले पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई और ममता बनर्जी को चेतावनी भरे लहजे में समझाया कि उन्हें संविधान का पालन करना होगा. राज्यपाल धनखड़ ने बिगड़ी कानून व्यवस्था पर फिक्र जताते हुए राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति पर भी जोर दिया. आज खबरदार में हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की आशंका को डिकोड करेंगे. देखें वीडियो.