scorecardresearch
 
Advertisement

Drone हमले में Pakistani साजिश के सबूत! देखें खबरदार

Drone हमले में Pakistani साजिश के सबूत! देखें खबरदार

27 जून को जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन अटैक ने जो शक पैदा किया था, वो शक अब पुख्ता होता जा रहा है. आज सुबह करीब पौने पांच बजे अरनिया सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. पाकिस्तान का ये छोटा ड्रोन भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. ड्रोन अटैक के खतरे को देखते हुए पहले से ही अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर निशाना साधते हुए 5 से 6 राउंड फायरिंग की. बीएसएफ की फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में लौट गए. बीएसएफ ने बताया है कि ये ड्रोन पाकिस्तानी सेना की जुम्मत पोस्ट की तरफ से आया था. माना जा रहा है कि इस ड्रोन के जरिये पाकिस्तानी सेना इलाके की निगरानी करने की कोशिश में थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Security agencies suspected the role of the Lashkar-e-Taiba (LeT) in the twin drone-driven blasts on the Indian Air Force’s technical airport in Jammu on June 27 and the possibility of it coming from across the border. Today in Khabardar, we will talk about Pakistan's role in a drone attack. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement