scorecardresearch
 
Advertisement

भारत-Israel की दोस्ती में कौन रच रहा है आतंकी साजिश, क्यों आया Iran कनेक्शन? देखें खबरदार

भारत-Israel की दोस्ती में कौन रच रहा है आतंकी साजिश, क्यों आया Iran कनेक्शन? देखें खबरदार

इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके की इंवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग से अलग-अलग लिंक्स सामने आ रहे हैं. इस ब्लास्ट की जांच में एक बात अब पुख्ता हो चुकी है कि ये धमाका भले ही छोटा था लेकिन इसके पीछे बड़ी साजिश थी. ईरान के साथ धमाके का कनेक्शन सामने आ रहा है. बात इस पर भी होगी कि इजरायली दूतावास के बाहर हुआ धमाका शुक्रवार को ही क्यों हुआ. दरअसल कल ही भारत और इजरायल के बीच कूटनीतिक रिश्तों की 29वीं एनिवर्सरी थी. बात किसान आंदोलन की भी होगी. 26 जनवरी की हिंसा के बाद खत्म भले ही ना हुआ हो लेकिन कमजोर जरूर पड़ चुका है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को एक बार फिर बातचीत की टेबल पर आने का न्यौता दिया है. आज बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा है कि कृषिमंत्री किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल दूर हैं. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement