scorecardresearch
 
Advertisement

UN में पाकिस्तान की कैसे हुई भारतीय स्टाइल में पिटाई, देखें खबरदार

UN में पाकिस्तान की कैसे हुई भारतीय स्टाइल में पिटाई, देखें खबरदार

खबरदार में आज सबसे पहले हम पाकिस्तान को वो आईना दिखाएंगे जिसमें उसका आतंकी चेहरा बेनकाब होगा. दुनियाभर में अपनी बेइज्जती करवाने के बावजूद पाकिस्तान आज भी कश्मीर का ख्वाब देखने की बीमारी से पीड़ित है. लेकिन भारत भी पाकिस्तान का ईलाज करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी UNSC की बैठक में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर के नाम पर भारत का दुष्प्रचार करने की कोशिश की है और एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि डॉक्टर काजल अग्रवाल ने खुली बहस के दौरान पड़ोसी देश की आतंकवादियों से नजदीकियों का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया है. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.

India has slammed Pakistan at the UNSC for raking up the Kashmir issue and called upon the neighbouring country to "immediately vacate all areas" of Jammu and Kashmir under its "illegal occupation". India also said that Pakistan has an "established history and policy" of harbouring, aiding and actively supporting terrorists. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement