scorecardresearch
 
Advertisement

17 राज्य, 438 Omicron केस... 5 राज्यों में Night Curfew का ऐलान, देखें खबरदार

17 राज्य, 438 Omicron केस... 5 राज्यों में Night Curfew का ऐलान, देखें खबरदार

एक दिन में ओमिक्रॉन के मामलों में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. कल यानी शुक्रवार को देशभर में ओमिक्रॉन मरीजों की कुल संख्या 358 थी जो आज बढ़कर 438 हो चुकी है. देश के 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन पहुंच चुका है. ओमिक्रॉन मामलों में टॉप पर चल रहे महाराष्ट्र में सौ से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली और गुजरात में हैं. अबतक दिल्ली में ओमिक्रॉन के 79 केस और गुजरात में 43 केस आ चुके हैं. आज सबसे ज्यादा 21 केस राजस्थान में दर्ज हुए हैं जहां कुल केस 43 हो चुके हैं. दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में तीस से ज्यादा केस हैं. उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन का एक और केस मिलने के बाद कुल मामले 3 हो गये हैं.

Omicron has registered an increase of more than 20 per cent in cases in just one day. On Friday, the total number of Omicron patients across the country was 358, which has increased to 438 today. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement