scorecardresearch
 
Advertisement

मेड इन इंडिया Vaccine का दुनिया में जलवा, तरसेगा Pakistan! देखें खबरदार

मेड इन इंडिया Vaccine का दुनिया में जलवा, तरसेगा Pakistan! देखें खबरदार

बैंड बाजा और वैक्सीन, यानी वैक्सीन का स्वागत, बैंड बाजे से. भारत एक उत्सव प्रधान देश है. इस देश की मिट्टी में हर अवसर को उत्सव में बदलने की शक्ति है. महामारी के दौर में वैक्सीन से बहुत उम्मीदें हैं. कल मकर संक्रांति है और 16 को वैक्सीन क्रांति है. अगले 61 घंटे में भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा. हर गुजरते पल के साथ भारत अपने सिस्टम को कस रहा है. इसमें नेतागीरी के ब्रेकर भी है. भारत में तो नेताओं की रैलियां भी वैक्सीन का रास्ता रोक लेती हैं. पूरी दुनिया की नज़र भारत के टीकाकरण अभियान के साथ साथ भारत की वैक्सीन डिप्लेमेसी पर भी है. इस डिप्लोमेसी में पाकिस्तान आउट हो गया है. भारत तमाम देशों को वैक्सीन देगा लेकिन पाकिस्तान को नहीं. दूसरी तरफ चीन को लगातार झटके लग रहे हैं. कल ये खबर आई थी कि चीन के सैनिकों ने ठंड के सामने घुटने टेक दिए हैं और आज चीन के वैक्सीन की हालत खराब होने की खबर आई है. ऐसे में चीन के लाचार वैक्सीन का शक्ति परीक्षण जरूरी है. ट्रेंडिंग खबर ये है कि क्या जाते जाते अमेरिका में आग लगाकर जाएंगे ट्रंप? वहीं आज आपको जम्मू के हीरानगर सेक्टर में ले चलेंगे जहां BSF ने आतंकवादियों की पसंदीदा सुरंग पकड़ी है. आपको एक्सट्रा खबरदार करेंगे, Whatsapp के विज्ञापन से. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement