भारत में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरियेंट आ चुका है जिसके बाद अब हर किसी के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल आ रहा है कि क्या भारत में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी? अगर इसका जवाब हां है तो दो सवाल उठते हैं. पहला ये कि क्या भारत में ओमिक्रॉन वेरियेंट से बचाव के लिए बूस्टर डोज़ लगाई जाएंगी? दूसरा ये कि बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी कब शुरु होगी? अभी इन सवालों का कोई आधिकारिक जवाब तो नहीं मिला है, लेकिन एक्सपर्ट्स भविष्यवाणी कर चुके हैं कि कोरोना की तीसरी लहर आना लगभग तय है. पहले IIT की स्टडी और अब इंडियन मेडिकल असोसियेशन की चेतावनी जो ओमिक्रॉन से आने वाले तीसरी लहर के खतरे का अलर्ट दे रही हैं. लेकिन क्या सरकारें, सिस्टम और लोग ओमिक्रॉन और तीसरी लहर के खतरे को लेकर पूरी तरह सावधान हैं? देखें खबरदार का ये एपिसोड.
Omicron is a variant of concern because it has dozens of mutations that can affect the way it behaves. Due to its mutation profile, it needs to be further investigated for its potential impacts.Thereafter, several states have tightened curbs amid growing concern about the Omicron variant. Watch this episode of Khabardar.