scorecardresearch
 
Advertisement

लखनऊ में PM मोदी का कार्यक्रम खत्म होते ही गमलों की लूट, देखें खबरदार

लखनऊ में PM मोदी का कार्यक्रम खत्म होते ही गमलों की लूट, देखें खबरदार

अब बात आज की सबसे वायरल खबर की. कहते हैं कि आपके चरित्र की परख तब होती है जब कोई आपको नहीं देख रहा होता है. लखनऊ में कुछ लोग जब गमला चुरा रहे थे तब वो नहीं जानते थे कि उनकी हरकत सारी दुनिया देख लेगी. बात भले ही छोटी है. लेकिन इसका असर बड़ा है। 100 रुपये के गमले के लिए जिस तरह लोग हद से गुजरने को तैयार दिखे उससे सारा देश हैरान है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement