भारत में कोरोना के केस 3 लाख के पार पहुंच गए हैं और नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पहले 1 लाख केस होने में 110 दिन लगे. 2 लाख केस होने में 15 दिन लगे और अब सिर्फ 10 से 11 दिन में ही 1 लाख केस और बढ़ गए हैं. कोरोना की ये रफ्तार बहुत परेशान करने वाली है. पहली बार 24 घंटे में 11458 नए केस सामने आए हैं. अब तक 8 हजार 8 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1 लाख 54 हजार से ज्यादा है. जबकि एक्टिव केस 1 लाख 45 हजार से ज्यादा हैं. खबरदार में देखें इसी का विश्लेषण.