scorecardresearch
 
Advertisement

JNU में 'Indian Occupation In Kashmir' पर विवाद, जानें पूरा मामला

JNU में 'Indian Occupation In Kashmir' पर विवाद, जानें पूरा मामला

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, अभिन्न अंग है और अभिन्न अंग रहेगा लेकिन देश में ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जिन्हें ये बात समझ ही नहीं आती या शायद वो इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं. जैसे कि वो भारत में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के स्लीपर सेल हों. ऐसा ही एक स्लीपर सेल का खुलासा जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी यानी JNU में हुआ है. जेएनयू में 29 अक्टूबर रात साढ़े आठ बजे एक वेबीनार का आयोजन होना था, जिसका विषय था - कश्मीर में 2019 के बाद क्या बदला? इस वेबीनार का निमंत्रण पत्र भी ऑनलाइन पोस्ट किया गया और देखते ही देखते विवाद खड़ा हो गया. विवाद की वजह था एक शब्द Indian Occupation In Kashmir. सरल हिंदी में कहें तो भारतीय कब्जे वाला कश्मीर यानी वेबीनार का आयोजन करने वाली जेएनयू के Centre For Women Studies के विचार में कश्मीर पर भारत का कब्जा है. इस पर देखें खबरदार.

The Jawaharlal Nehru University on Friday, October 29, ordered a webinar on Kashmir to be cancelled because the description to the webinar topic used the expression 'Indian occupation of Kashmir'. The university administration said that the event titled had been planned without permission.

Advertisement
Advertisement