अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन की कामयाबी का जश्न मनाया. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख ने कहा है कि हमलों के बाद रेडिएशन के स्तर में कोई वृद्धि नहीं हुई है और ईरान ने भी अपने परमाणु कार्यक्रम पर कोई असर न होने का दावा किया है.