सनी देओल 'गदर 2' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. सनी देओल की 'गदर 2' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. 22 साल बाद आ रहे सीक्वल के लिए जनता की एक्साइटमेंट देखने लायक है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. सनी की फिल्म के लिए टिकट इतनी तेजी से बिक रहे हैं कि ऑलमोस्ट एक हफ्ते पहले ही बहुत जगह थिएटर्स फुल होने के करीब हैं. कैसे अजय सिंह देओल बने सनी देओल? देखें कहानी 2.0 में गदर के 'तारा सिंह' की कहानी.