आज कहानी शिवसेना की जिसका 2.0 संस्करण नई सियासी गाथा लिख रहा है. बाला साहब ठाकरे की शिवसेना उद्धव के हाथों से होते हुए एकनाथ शिंदे के हाथ में पहुंच चुकी है और अब तो शिवसेना से जुड़ी हर विरासत पर कब्जे के लिए महाभारत चल रही है. नेहा बाथम के साथ देखिए कहानी 2.0.