राजनीति में दलों के गठबंधन होने और बिगड़ने की कहानी नई नहीं है. लेकिन, 1977 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, जब सत्ता की लड़ाई दो बड़े गठबंधनों पर केंद्रित होती दिख रही है- NDA और 'I.N.D.I.A'. तो आज कहानी इन दो गठबंधनों की और इनके बहाने सियासत के सफर में गठबंधन की राजनीति की. देखिए 'कहानी 2.0'.