PM मोदी ने 2014 में जब वाराणसी को अपना संसदीय क्षेत्र चुना तब वो दिसंबर 2013 में एक रैली में वाराणसी आए थे. लेकिन रैली से पहले वो पहले काशी विश्वनाथ और संकट मोचन मंदिर गए. 10 साल में गंगा में बहुत पानी बह चुका है. अब मसला जीत का नहीं, बल्कि जीत के अंतर का है. देखें कहानी 2.0.