दीपिका ने सिनेमा की दुनिया में 9 साल में करीब बीस फिल्मों का सफर तय किया. दीपिका की फिटनेस से लेकर चेहरे पर मुस्कराते दो डिंपल अगर देखने वालों को दीवाना बनाते हैं, तो फिल्मी किरदारों के साथ जिंदगी में बदलते रिश्तों के समीकरण नई सुर्खियां बनाते हैं. देखिए सिनेमा की दुनिया में दीपिका के सफर की कहानी.