कपिल शर्मा ने कॉमेडी के नए रंग को घर-घर तक पहुंचाया. अपनी कॉमेडी से करोड़ों को मुस्कुराना सिखाया, लेकिन शोहरत की इस ऊंचाई तक पहुंचने का सफर आसान बिल्कुल नहीं था. इसमें था संघर्ष, विवाद, गिरावट और फिर वापसी की जोरदार कहानी. देखें ये स्पेशल शो.