scorecardresearch
 
Advertisement

कहानी: आलिया के रूप में सुपरहिट 'सहमत'

कहानी: आलिया के रूप में सुपरहिट 'सहमत'

हिन्दी सिनेमा में जासूसी कथाएं गिनी चुनी ही बनी है. जो फिल्में आई भी उनमें किरदार हीरो का ही अहम होता. इस लिहाज से मेघना गुलजार की फिल्म राजी जासूस के किरदार में नायिका को लेकर बड़ा जोखिम उठाती है. अब ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है, लिहाजा कहा जा सकता है आलिया भट्ट को लेकर स्पाई फिल्म का एक्सपेरिमेंट कामयाब रहा. इस कामयाबी के मायने डायरेक्टर और फिल्म के राइटर के लिए अलग होंगे, मगर ये फिल्म आलिया के लिए अफसाने कुछ और गढ़ रही है.

Advertisement
Advertisement