बीजेपी के 'पीएम इन वेटिंग' नरेंद्र मोदी शनिवार को पटना धमाकों के पीड़ितों से मिलने बिहार पहुंचे. खराब मौसम की वजह से जहां उनका हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका, वहां उन्होंने फोन करके बात की. मदद के बहाने सियासत के आरोपों पर मोदी ने कहा कि वह पीड़ितों का दर्द बांटने आए हैं.