43 साल बाद भी कांग्रेस इमरजेंसी का दाग दामन से छुडा नहीं पाई है. बीजेपी ने इमरजेंसी पर आज पूरे देश में कांग्रेस की घेराबंदी की लेकिन सबसे कड़ा प्रहार प्रधानमंत्री मोदी ने किया. मुंबई में मोदी ने कांग्रेस पर तिलमिलाने वाले हमले किए तो कांग्रेस की मोदी की तुलना औरंगजेब के कर दी.