एक वक्त था, जब सेक्सी कहना बुरा माना जाता था. जिस गाने में सेक्सी शब्द होते थे, वो रेडियो पर बजते नहीं थे. लेकिन अब वक्त बदल गया है. लोगों की बात छोड़िए, अब एक महिला को ही सेक्सी में कुछ बुरा नहीं लगता.