साल 2026 देश की सियासत में काफी अहम है. जहां बंगाल ही नहीं, बल्कि तमिलनाडु, केरल, असम, पुडुचेरी में भी चुनाव हैं. इनमें से बंगाल, तमिलनाडु, और केरल में बीजेपी ने कभी सत्ता का स्वाद नहीं चखा है, इसीलिए 2026 को बीजेपी के लिए चुनौती भरा साल माना जा रहा है. सवाल है बंगाल में क्या ममता बनर्जी के किले में बीजेपी सेंध लगा पाएगी? देखें हल्ला बोल.