मजहब के मुताबिक बने कानूनों यानी पर्सनल लॉ को लेकर काफी सालों से बहस चल रही है. BJP एक देश एक कानून की वकालत करती है. समान नागरिक संहिता हमेशा से बीजेपी के एजेंडे मे शामिल रहा है. लेकिन बार बार सवाल यही खड़ा होता है कि आखिर ये लागू कब होगा. अब बीजेपी शासित राज्यों ने एक देश, एक कानून का समर्थन करना शुरु किया है लेकिन हमेशा की तरह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और मुस्लिम वोट बैंक की सियासत करने वाली पार्टियों को ऐतराज है. देखें वीडियो.
Uniform Civil Code: Clamour for Uniform Civil Code rises in India with the passing days as politics got intense over this issue. Meanwhile five BJP-ruled states have backed the common code. Watch this episode of Halla Bol to know more.