वक्फ कानून को लेकर देश में राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. बीते रविवार को पटना के गाँधी मैदान में 'वक्त बचाओ संविधान बचाओ' नाम से एक रैली आयोजित की गई थी, जिसमें कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कही गई. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि विपक्ष बाबा साहेब के बनाए संविधान को चोट पहुंचाने की सोच रखता है और शरिया को संविधान से ऊपर रखने की कोशिश कर रहा है.