जोधपुर की अदालत ने आसाराम की हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी और हाईकोर्ट ने बाबा की जमानत पर लाल कलम चला दी. आसाराम तो पस्त पड़ चुके हैं लेकिन उनके चेलों ने अंधेर मचा रखी है. आसाराम के एक चेले ने तो फोन पर धमकी देते हुए यहां तक कहा दिया कि गुरू को बचाने के लिए कई शिष्य आतंकी बन चुके हैं.