नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में घिरे आसाराम के एक सेवादार द्वारा पीड़ित लड़की के पिता को बयान बदलवाने के लिए कथित रूप से धमकाने का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की के वकील ने पुलिस को एक ऑडियो सीडी सौंपी है, जिसमें सेवादार कह रहा है कि अगर लड़की ने बयान नहीं बदला तो उसे जान से मार दिया जाएगा.
लड़की के घरवालों को धमकी देते हुए सेवादार ऑडियो सीडी में यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि सरकार बदलेगी तो जान से हाथ धो बैठोगे. ऐसे में लड़की के पिता ने गुहार लगाई कि आसाराम जेल में रहे तो ही अच्छा है, बाहर निकलेंगे तो उनके परिवार को खतरा है.
वैसे आपको बता दें कि सोमवार को आसाराम के हाथ दोहरी निराशा लगी है. एक तरफ जहां जोधपुर की जिला अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी, वहीं राजस्थान हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर 18 सितंबर तक सुनवाई टाल दी है.
इसी मुद्दे पर हल्ला बोल में आज का मुद्दा है- आसाराम के 'आतंकी'? नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय देकर आप भी इस बहस में शामिल हो सकते हैं. सबसे बढ़िया कॉमेंट्स आज शाम 6:00 बजे आज तक पर प्रसारित किए जाएंगे. तो देर किस बात की. लिख भेजिए हमें अपनी राय. हां, अपने कॉमेंट्स के आगे अपना और अपने शहर का नाम लिखना ना भूलें.