scorecardresearch
 
Advertisement

हिंसा और दंगों पर खूब हो रही सियासत, देखें हल्ला बोल

हिंसा और दंगों पर खूब हो रही सियासत, देखें हल्ला बोल

राजस्थान के करौली से लेकर मध्यप्रदेश के खरगौन तक और गुजरात के खंभात से लेकर दिल्ली के जहांगीरपुरी तक, धर्म के नाम पर हिंसा का दायरा इतना बढ़ा कि चिंता बढ़ी, बेचैनी बढ़ी. इस चिंता से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी अछूते नहीं रहे. भागवत ने दो टूक कहा कि हिंसा से किसी का भला नहीं हो सकता. हिंसा में यकीन रखने वालों का अंत तय है. मोहन भागवत ने इशारों में चेतावनी दी. ना घटना का जिक्र किया और ना ही किसी संगठन या जमात का नाम लिया. लेकिन ये समझना ज्यादा मुश्किल नहीं कि हिंसा के विरोध का संदेश किस संदर्भ में था. देखें हल्ला बोल.

From Karauli in Rajasthan to Khargone in Madhya Pradesh and from Khambhat in Gujarat to Jahangirpuri in Delhi, violence is happening in the name of religion. RSS chief Mohan Bhagwat expressed his worries over this. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement