scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में लाउडस्पीकर्स पर एक्शन जारी, राज ठाकरे ने की योगी की तारीफ, देखें नॉनस्टॉप 100

यूपी में लाउडस्पीकर्स पर एक्शन जारी, राज ठाकरे ने की योगी की तारीफ, देखें नॉनस्टॉप 100

उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकरों के खिलाफ सख्ती जारी है. 42 हजार से ज्यादा जगहों पर वॉल्यूम कम किए गए हैं. साथ ही 21 हजार से ज्यादा जगहों पर लाउडस्पीकर उतरवाए गए. लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान में योगी सरकार को हरेक वर्ग का साथ मिला है. कानून व्यवस्था के चाक-चौबंद होने का दावा भी क‍िया जा रहा है. वहीं, लाउडस्पीकर के खिलाफ एक्शन को लेकर राज ठाकरे ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है क‍ि महाराष्ट्र में भी एक योगी होता, लेकिन यहां सब भोगी हैं. लाउडस्पीकर के ख‍िलाफ कार्रवाई को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के द‍िए बयान पर सियासत तेज हो चुकी है. बीजेपी ने उमर पर लोगों में दहशत फैलाने का आरोप लगाते हुए उनके बयान को बेतुका बताया है. देश और दुन‍िया की ऐसी ही अहम और ताजा खबरों के ल‍िए देखते रहें नॉनस्टॉप 100.

The Uttar Pradesh administration removed 21 Thousand loudspeakers from various sites, following the Home Department's diktat on compliance with noise norms. On the other hand, MNS Chief Raj Thackeray lauds the UP govt's decision to remove loudspeakers from religious structures. Watch the Nonstop 100 for more news updates.

Advertisement
Advertisement