बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ी हुई हैं. वोटर लिस्ट में अवैध घुसपैठियों के मसले पर हंगामा जारी है. एक नेता के 'सूत्रों' को लेकर दिए गए बयान पर भी विवाद गहरा गया है, जिसे अशोभनीय भाषा बताया गया. विपक्ष ने वोटर पुनरीक्षण के समय और प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं, खासकर बिहार में बाढ़ की स्थिति और प्रवासी श्रमिकों पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर चिंता जताई है.