यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव है और महिला सुरक्षा को लेकर सियासत तेज है. पहले अयोध्या कांड पर विवाद हुआ और अब कन्नौज में कोहराम मचा है. कन्नौज में नवाब सिंह यादव नाम के एक शख्स को 15 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवाब सिंह समाजवादी पार्टी का ब्लॉक प्रमुख रहा है लेकिन पार्टी ने उससे पल्ला झाड़ लिया है. ऐसे में सवाल ये कि क्या वाकई अपराध और महिला सुरक्षा में कोई सियासी कनेक्शन है या फिर चुनाव के वक्त सियासी कनेक्शन साबित करने की कोशिश हो रही है.