scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि पर संकट कैसे और समाधान क्या? Rakesh Tikait और MP Rajendra Agrawal से पूरी बात

कृषि पर संकट कैसे और समाधान क्या? Rakesh Tikait और MP Rajendra Agrawal से पूरी बात

कृषि के नए कानून पर लगातार विवाद जारी है, जिस पर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. इसी पर इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2021) के 19वें संस्करण में किसान नेता राकेश टिकैत और बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल से एक साथ बात की गई. किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से फसलों के दाम को ठीक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमलोग पिछले 11 महीनों से सड़क पर बैठे हैं. कोशिश है कि हमें फसलों के सही दाम मिल जाएं. पीएम मोदी किसानों की दिक्कत पर कुछ नहीं बोलते हैं. वहीं बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने सांसद के अंदर भी किसानों के मुद्दे पर बात की है. लेकिन आज भी समझ नहीं आता कि किसानों को किस बात पर आपत्ति है. इस पर देखें ये खास शो.

Farmer Leader and national spokesperson, Bhartiya Kisan Union (BKU), Rakesh Tikait and Member of Parliament, Lok Sabha, Rajendra Agrawal addressed session: 'Seeds of Wrath: Fears and facts. How to address the farm crisis.' Watch the full session.

Advertisement
Advertisement