पाकिस्तान के साथ हिंदुस्तान का सबसे बड़ा विवाद का कारण है कश्मीर. ये तो हम बचपन से इतिहास की किताबों में पढ़ते आए हैं. और ये इतिहास भी बहस का विषय है कि आज की कश्मीर की समस्या के लिए कौन जिम्मेदार है? आरोप पंडित नेहरू पर लगते हैं, जिन पर राजनीति भी होती है, किताबें भी लिखी जाती हैं और इस पर फिल्मों भी खूब बनती है. देखें ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण.