scorecardresearch
 
Advertisement

हल्‍ला बोल: बतौर केंद्र शासित प्रदेश कैसा होगा कश्‍मीर का भविष्‍य?

हल्‍ला बोल: बतौर केंद्र शासित प्रदेश कैसा होगा कश्‍मीर का भविष्‍य?

जम्‍मू-कश्‍मीर बदलाव की कगार पर है. लेकिन इसके साथ कई आशंकाएं भी हैं. साथ ही इन आशंकाओं पर कौन बोल रहा है, ये भी अहम है. क्‍या सिर्फ दिल्‍ली बोल रही है या फिर यहां की राजनीति बंद हो गई है. विदेश से आए 23 मेहमानों ने तो कह दिया कि कश्मीर में ऑल इज वेल. लेकिन उन मेहमानों के घाटी में मौजूद रहते आतंक के सौदागरों ने कुलगाम में पांच गैर कश्मीरी मजदूरों की बेरहमी से हत्या कर दी. केंद्र शासित प्रदेश बनने जा रहे जम्‍मू-कश्‍मीर का कैसा होगा भविष्‍य? चर्चा करेंगे श्रीनगर की डल झील से हल्‍ला बोल के इस खास एपिसोड में.

Advertisement
Advertisement