जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के भारत के फैसले को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा लेने के बाद अब भारत के दावों की सच्चाई और आतंकवाद पर पाकिस्तान की असलियत ने इमरान खान की कोशिशों को नाकाम किया. हालांकि कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अपनी बेइज्जती करा लेने वाले इमरान खान ने मुसलमानों के नाम पर ब्लैकमेलिंग का इरादा अभी छोड़ा नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को उठाएंगे क्योंकि वहां मुसलमानों पर ज्यादती हो रही है और इसका असर कश्मीर के बाहर भी होगा. वैसे इमरान जब ये बात कह रहे हैं तो उन्हें आतंकियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किए जाने की बात कबूल करनी पड़ रही है. यानी कश्मीर के चक्कर में पाकिस्तान की जेहादी सोच भी बेनकाब हो गई है. इसीलिए आज दंगल में हमारी बहस है, मोदी का मारा, कश्मीर पर हारा!