चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अक्सर हो रहे हमलों पर आज चिट्ठी वाला पलटवार आया. ये एक ओपन लेटर है जिस पर कुल 272 रिटायर्ड जजों, पूर्व ब्यूरोक्रेट्स और सेना के रिटायर्ड अफसरों के दस्तखत हैं. चुनाव आयोग की ढाल बनकर लिखी गई चिट्ठी के जरिये कहा गया है कि वोट चोरी के तथ्यहीन आरोपों से संविधान पर हमला हो रहा है. चिट्ठी में साफ लिखा गया कि राजनीतिक हताशा को संस्थागत संकट बनाने की कोशिश की जा रही है.