म्यामांर से लौटने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यांगून में भारत के आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के मकबरे का दौरा किया. सवाल उठने लगे हैं कि देश के बाहर तो मुगल शासक और इतिहास का नमन हो रहा है लेकिन देश के भीतर ही मुगलिया निशान और यादों को मिटाने की साजिश का आरोप लग रहा है. तो क्या अब अच्छा और बुरा मुगल में फर्क होने लगा है? हल्ला बोल में देखिए इसी विषय से जुड़े सवालों पर चर्चा.